सहायक प्राध्यापक पद की अर्हता के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण
विज्ञप्ति
विज्ञापन संख्या- UOU/R/Ad./2010/ दिनांक 13.12.2010 के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 472वीं बैठक दिनांक 27 सितम्बर, 2010(यू0जी0सी0 वेबसाइट) के आधार पर दैनिक जागरण में दिनांक 16.12.2010 को प्रकाशित समाचार, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत संशोधन (www.kuk.ac.in) एवं टाइम्स ऑफ इण्डिया में चेन्नई से प्रकाशित समाचार दिनांक 09.11.2010 (www.indiatimes.com) के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञापन संख्या- UOU/R/Ad./2010/ दिनांक 13.12.2010 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 472वीं बैठक के अनुरूप संशोधन दिनांक 14 जनवरी, 2011 निर्गत किया गया। कतिपय क्षेत्रों में यह जिज्ञासा व्यक्त की गई है कि परिवर्तन अधिसूचित होने तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की संस्तुतियों के अनुसार शैक्षिक अर्हता में परिवर्तन किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। फलस्वरूप सहायक प्राध्यापक पद हेतु अर्हता का निर्धारण विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर किया जायेगा। विश्वविद्यालय वेबसाइट- www.uou.ac.in
कुलसचिव